भोपाल। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 20 सितम्बर को बुरहानपुर और रीवा से तीर्थ-यात्रियों को लेकर वैष्णोदेवी के लिए ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन 24 सितम्बर को वापस आएगी। प्रत्येक ट्रेन में 985 तीर्थ-यात्री और 15 अनुरक्षक जाएँगे।
रीवा से जाने वाली ट्रेन में रीवा से 295, सतना से 278, सीधी से 140, सिंगरौली से 146 और पन्ना से 126 तीर्थ-यात्री जाएँगे।
इसी तरह बुरहानपुर से रवाना होने वाली ट्रेन में बुरहानपुर से 172, खण्डवा से 294, खरगोन से 425 और हरदा से 94 यात्री वैष्णोदेवी जाएँगे। रास्ते में चाय, नाश्ता, खाना एवं ठहरने की सुविधा निःशुल्क रहेगी।