भोपाल, जून 2013/ आदिम-जाति कल्याण राज्य मंत्री हरिशंकर खटीक ने कहा है कि मध्यप्रदेश में आदिवासी संस्कृति की गौरवशाली परम्परा रही है। यहाँ की जनजातियों की विशिष्ट परम्परा के कारण दुनियाभर में अलग पहचान है। राज्य सरकार जनजातियों की संस्कृति के संरक्षण के लिये प्रतिबद्ध है। श्री खटीक भोपाल में तीसरे अंतर्राष्ट्रीय जनजातीय फिल्म महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। फिल्म समारोह में 13 जून तक 33 देश की 80 फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। समारोह में वेनेजुएला की राजदूत मिलेना संताना रमीरेज़ और बोत्सवाना हाई कमिश्नर सुश्री लेसगो इथेल मोत्सुमी भी उपस्थित थीं। मंत्री ने प्रख्यात लेखक एवं फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘महात्मा गाँधी और सिनेमा’’ तथा पत्रकार सुश्री गीताश्री द्वारा बैगा जनजातीय की गोदना परम्परा पर केन्द्रित पुस्तक ‘‘देहराग’’ और का विमोचन किया।