भोपाल। मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम ने प्रदेश में औद्योगिक प्रगति के माध्यम से रोजगार के नए अवसर सृजित करने और समृद्वि बढ़ाने के लिए सफलतापूर्वक संपन्न हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पश्चात आज संबंधित शासकीय विभागों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने समिट के व्यवस्थित आयोजन के लिए संबंधित विभागों और अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार, 2 नवंबर को समिट के पश्चात आगामी कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
मुख्य सचिव श्री परशुराम ने आज विभागों के साथ समिट का विश्लेषण करते हुए प्रदेश में उद्योग स्थापना के लिए प्रक्रियाओं और करारनामों के पश्चात तेजी से जरूरी कार्रवाई संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्योगों की स्थापना के लिए आवश्यकतानुसार नियमों और प्रावधानों को और आसान बनाने के संबंध में विभागों से सुझाव भी प्राप्त किए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वाणिज्य और उद्योग श्री पी.के. दाश, अपर मुख्य सचिव श्री अन्टोनी जे.सी डिसा और श्रीमती अजिता वाजपेयी पाण्डे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री मनोज श्रीवास्तव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे