भोपाल, जनवरी 2013/ राज्यपाल रामनरेश यादव और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पैगंबर मुहम्मद के जन्म दिवस मिलाद-उन-नबी के मौके पर नागरिकों को बधाई दी है।
अपने संदेश में दोनों नेताओं ने पैगंबर मुहम्मद साहब के मानव कल्याण के उपदेशों की चर्चा करते हुए कहा कि भाईचारे, सहनशीलता और मानव जाति में सद्भाव के पवित्र संदेश आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने त्याग की भावना के साथ जन-सेवा करने की प्रेरणा दी।