भोपाल, जनवरी 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उद्योग अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करें। प्रदेश में आने वाले उद्योगों में रोजगार के लिये स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाये। नियमित कार्यक्रम के तहत उद्योगपतियों से मुलाकात में श्री चौहान ने मोजरबेयर समूह के चेयरमेन रतुल पुरी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्य सचिव आर.परशुराम भी मौजूद थे।
बताया गया कि मोजरबेयर समूह द्वारा अनूपपुर में 6 हजार करोड़ रूपये के निवेश से 1200 मेगावॉट का थर्मल पावर प्लान्ट लगाया जा रहा है। आगामी सितम्बर माह में इस प्लान्ट की पहली इकाई शुरू हो जायेगी तथा दूसरी इकाई जून 2014 तक शुरू होगी। वर्तमान में इस प्लान्ट में 5 हजार लोग काम कर रहे हैं। मोजरबेयर समूह द्वारा क्षेत्र के चार ग्रामों में 12वीं कक्षा तक के स्कूलों की जिम्मेदारी ली है तथा 16 ट्यूबवेल बनाये हैं। साथ ही मार्ग सुधार के काम भी किये हैं। समूह द्वारा क्षेत्र में अस्पताल भी बनाया जायेगा। समूह के चेयरमेन ने प्लान्ट के लिये आने वाली मशीनरी पर लगने वाले प्रवेश कर, प्लान्ट पर लगे जल कर तथा इलेक्ट्रिक ड्यूटी को कम करने का सुझाव दिया।