सीहोर, मार्च 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान के सर्वे का कार्य पूरी ईमानदारी, निष्पक्ष एवं तटस्थता के साथ किया जाए। सर्वे में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने नसरूल्लागंज तहसील के ओला प्रभावित गाँव छापरी में ओला वृष्टि से नष्ट हुई फसलों का अवलोकन किया करने के दौरान यह बात कही। उन्होंने गाँव के कृषकों से कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। ओला प्रभावित कृषकों से ऋण की वसूली स्थगित रखी जाएगी। उनके अल्पकालिक ऋणों को मध्यकालीन ऋणों में बदला जाएगा और इस अवधि का ब्याज सरकार भरेगी। बिजली के बिलों पर सरचार्ज माफ किया जाएगा। मूल बिल की आधी राशि सरकार भरेगी एवं आधा बिल किसान किश्तों में भर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे कृषकों को फसल बीमा योजना का लाभ सुनिश्चित करें तथा ग्रीष्मकालीन फसलों की संभावना तलाशें।