भोपाल, फरवरी 2013/ कांग्रेस के किसान मोर्चा संगठन ने हाल में ओला-पाला से पीड़ित किसानों की दुर्दशा पर सरकार से तत्काल ध्यान देने की मांग करते हुए कहा है कि दस साल तक जमीन पर खेती करने वालों को उसका मालिकाना हक दिया जाए। मोर्चा ने यह भी मांग की है कि किसान की जमीन व मकान नीलाम नहीं करने की नीति लागू हो और बिजली का अधिक भुगतान लेने के मामलों में संबंधित पर एफआईआर की जाए।
किसान कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि किसान इन दिनों रसूखदारों के आतंक से त्रस्त हैं। ओला-पाला पीड़ितों की फसल का सर्वे तक नहीं हो रहा है। इसके चलते प्रत्येक पदाधिकारी को हर रोज एक गांव का दौरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं।