सागर, मार्च 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के गढ़ाकोटा में रहस मेले में कहा कि मध्यप्रदेश को कृषि के क्षेत्र में नई बुलंदियों पर पहुँचाने में बुंदेलखंड के मेहनती किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। राज्य सरकार द्वारा बुंदेलखंड की एक-एक इंच भूमि को सिंचित करने के भरपूर प्रयास किए जा रहे है। सिंचाई संसाधनों में वृद्धि से बुंदेलखंड की धरती सोना उगलने लगी है।
मुख्यमंत्री ने रहली क्षेत्र के लिए 97 करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। क्षेत्र में विकास के कार्यों को तेजी से चलाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव की सराहना की। उन्होंने श्री भार्गव द्वारा वर्षों से आयोजित किए जा रहे कन्याओं के सामूहिक विवाह की भी तारीफ की। श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में विकास के जो काम बीते 60 वर्ष में नहीं हुए, वे श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में 7-8 वर्ष में ही हो गये हैं।