भोपाल, जनवरी 2013/ राज्यपाल रामनरेश यादव और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेशवासियों सहित सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
दोनों नेताओं ने नागरिकों से प्रदेश के नवनिर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक नागरिक की देश और प्रदेश की प्रगति में विशेष भूमिका है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि प्रदेश और देश के हितों के लिये कार्य करेंगे।