छतरपुर, फरवरी 2013/ अनुसूचित जाति कल्याण राज्य मंत्री एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री हरिशंकर खटीक ने छतरपुर जिले की बिजावर तहसील के ग्राम ऐरोरा पहुँचकर अपह्त बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। ग्रामवासियों को बताया कि राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शीघ्र इस गाँव में विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें और उनका निराकरण करें।
पुलिस एवं जिला प्रशासन की कार्यवाही के बाद अपह्त 9 बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा गया। ग्राम ऐरोरा में विगत गुरूवार को इन बच्चों का अपहरण हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभारी मंत्री को घटना-स्थल पहुँचकर समीक्षा के निर्देश दिए थे। अपह्त बच्चों को ग्राम अमरपुरा में खोजा गया।