भोपाल, जून 2013/ मध्यप्रदेश में सहकारिता आधारित श्वेत क्रांति के तहत दुग्ध संघों द्वारा 2 लाख दुग्ध उत्पादक किसानों से दुग्ध खरीदी एवं उन्हें किये गये भुगतान का नया कीर्तिमान रचा गया है। इसी कड़ी में इस साल एक जून से भोपाल एवं इंदौर दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध क्रय दर 450 रुपये प्रति किलो फैट निर्धारित की गई है। दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद विक्रय से प्राप्त प्रत्येक एक रुपये में से 77 पैसे दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध क्रय मूल्य के रूप में दिये जा रहे हैं। दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को वर्ष 2012-13 में 703 करोड़ 88 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।