भोपाल, मार्च 2013/ प्रदेश में सहकारिता के माध्यम से भण्डारण क्षमता बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के माध्यम से 500-500 मीट्रिक टन क्षमता के 300 गोदाम निर्मित किये जायेंगे। इस वर्ष इस योजना में 60 गोदाम के निर्माण का कार्य चल रहा है। गोदाम निर्माण की इस योजना में एनसीडीसी द्वारा 20 प्रतिशत की राशि अनुदान के रूप में सहकारी संस्थाओं को उपलब्ध करवाई जा रही है।
राज्य के 17 जिलों में संचालित एनसीडीसी की इस योजना से इस वर्ष 30 हजार मीट्रिक टन भण्डारण क्षमता बढ़ेगी। एनसीडीसी ने सहकारी संस्थाओं की मजबूती के लिये पिछले तीन दशक में 25 परियोजना में 250 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। इनमें सहकारी संस्थाओं को अन्य लाभों के साथ-साथ 93 हजार मीट्रिक टन भण्डारण की क्षमता भी विकसित हुई है।