भोपाल, नवंबर 2012/ मध्यप्रदेश में इन दिनों भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। पात्र मतदाता 10 दिसम्बर तक संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुँचकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। प्रदेश के 53 हजार 194 मतदान केन्द्र पर एक अक्टूबर 2012 को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। दस दिसम्बर तक मतदाता सूची के संबंध में दावे-आपत्तियाँ भी प्राप्त की जा सकेगी। मतदान केन्द्रों पर पदस्थ बूथ लेवल ऑफीसर (बीएलओ) को शासकीय कार्य दिवसों में प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविंद ने जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार किए जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टियों के संबंध में विशेष ध्यान रखा जाये। दोहरी प्रविष्टियों के निरस्तीकरण की कार्यवाही तत्काल की जाये। उन्होंने कहा है कि फोटो मतदाता सूची में शत-प्रतिशत मतदाताओं के फोटो हों, यह सुनिश्चित किया जाये। जिले में शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता परिचय-पत्र वितरित किये जायें। ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 80 वर्ष से ऊपर है, उनकी जाँच कर पुष्टि की जाये। सभी मतदाताओं के मोबाइल नंबर साफ्टवेयर में दर्ज करवाये जाये। उन्होंने प्रदेश के ऐसे मतदान केन्द्र, जहाँ पर नाम जोड़े जाने के लिए अब तक 50 से कम फार्म नंबर 6 प्राप्त हुए हैं, की तत्काल समीक्षा करने को कहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 10 दिसम्बर तक मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किए जाने के लिए कहा है।