भोपाल, जून 2013/ शरीर में विटामिन-डी और विटामिन-ए की कमी को दूर करने की दिशा में मध्यप्रदेश में शीघ्र ही फोर्टिफाइड सोयाबीन तेल खुले बाजार में मिलने लगेगा। मध्यप्रदेश के चुने हुए सोया तेल उत्पादक स्वयंसेवी संगठन सिकोईडिकोन और अंतर्राष्ट्रीय संस्था गेन के साथ साझीदारी के माध्यम से विटामिन-ए और डी युक्त सोया तेल मध्यप्रदेश के खुदरा बाजार में उपलब्ध करवायेंगे।
इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक शुरूआत 16 जून से होगी। इस कार्य में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद सहयोग कर रहा है। इस संबंध में जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा।