भोपाल, मार्च 2013/ मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासकीय एवं स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। इन कार्यक्रमों में महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण की झलक भी मिलेगी। राज्य स्तरीय पाँच दिवसीय मुख्य समारोह भोपाल में होगा। महिला सशक्तिकरण संचालनालय द्वारा 8 से 12 मार्च तक लाड़ली उत्सव का आयोजन स्थानीय गौहर महल में होगा।
भोपाल जिले के प्रभारी जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया 8 मार्च को दोपहर 3 बजे लाड़ली उत्सव में प्रदेश की महिला शिल्पकारों की कला-कृतियों एवं उत्पादों के विक्रय का शुभारंभ करेंगें। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल करेगी। विशेष अतिथि महापौर श्रीमती कृष्णा गौर होगी।