विदिशा, फरवरी 2013/ संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा है कि संत सदैव मानव-कल्याण के लिये कार्य करते रहे हैं। हम संतों के बताये गये मार्ग का अनुसरण कर प्रदेश को सामाजिक एकता के सूत्र में बाँध सकते हैं।
श्री शर्मा लटेरी की बड़ी मदागन में संत रविदास जयंती कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने अपने जीवनकाल में कर्म को प्रधानता दी। उनका सम्पूर्ण जीवन कर्मप्रधान रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुसूचित-जाति एवं जनजाति वर्ग के उत्थान के लिये प्रदेश में विशेष योजनाएँ बनाई हैं।
श्री शर्मा ने इससे पहले बड़ी मदागन पर स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर में पहुँचकर पूजा-अर्चना की। अनुसूचित-जाति-जनजाति वर्ग के बच्चों से चर्चा कर उन्हें शासन द्वारा मुहैया करवायी जा रही शैक्षणिक सुविधाओं की जानकारी दी। श्री शर्मा ने परिसर क्षेत्र में सीमेन्ट-कांक्रीट कार्यों एवं लटेरी में संत रविदास के नाम से सत्संग भवन के निर्माण का आश्वासन दिया।