भोपाल, जनवरी 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने निवास पर छह बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर प्रदेशव्यापी पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि पोलियो ड्राप के दो बूंद जिंदगी के दो बूंद है। पांच वर्ष तक की उम्र के हर बच्चे को पोलियो प्रतिरोधक दवा पिलाकर प्रदेश और देश को पोलियो मुक्त बनाएं।
इस अभियान में पूरे प्रदेश में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 1 करोड़ 14 लाख बच्चों को पोलियो प्रतिरोधक दवा पिलायी जाना है। अभियान के सफल संचालन के लिये प्रदेश में करीब 1 लाख टीकाकरण दल और 13 हजार सुपर वाइजर तैनात किए गये हैं। साथ ही रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड और अन्य महत्वपूर्ण ट्रांजिट स्थलों पर 4 हजार टीकाकरण दलों की व्यवस्था की गयी है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रवीर कृष्ण, एन.एच.आर.एम. संचालक सुश्री एम.गीता, संचालक स्वास्थ्य डॉ. संजय गोयल, संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक शर्मा भी उपस्थित थे।