भोपाल, मार्च 2013/ मध्यप्रदेश के युवाओं को खुद के रोजगार-धंधे स्थापित करने में मदद के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना एक अप्रैल से लागू होगी। अपर मुख्य सचिव उद्योग पी.के. दाश और उद्योग आयुक्त टी. धर्माराव ने प्रदेश के सभी जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्रों के महाप्रबंधकों को योजना के संबंध में मार्गदर्शन दिया। उन्हें दिनभर इसके संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया।
श्री पी.के. दाश ने कहा कि आवेदन के प्रथम स्तर पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की जाये। इस संबंध में एमपी ऑनलाइन का सहयोग लें। योजना क्रियान्वयन की पूरी प्रक्रिया बहुत सरल और पारदर्शी होनी चाहिए। जिला प्रबंधक स्थानीय उद्योग-व्यापार संगठनों तथा बैंकरों के साथ सतत और जीवन्त सम्पर्क रखें। उद्योग आयुक्त टी. धर्माराव ने कहा कि उद्योग विभाग की भूमिका अब नियामक की न रहकर सुविधा प्रदायक की हो गई है।