भोपाल, मार्च 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ गए। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने पहला ट्वीट ट्वीटर डॉट कॉम पर किया। श्री चौहान ने आज @ शिवराज चौहान एकाउंट से ट्वीट करना शुरू किया।
श्री चौहान ने ट्वीट में कहा कि आइए ऐसे समाज निर्माण का संकल्प लें जिसमें प्रत्येक महिला का सम्मान हो। महिला दिवस की शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री विभिन्न वर्गों के साथ सीधा सम्पर्क स्थापित कर रहे हैं। वे शीघ्र ही फेस बुक पर भी उपलब्ध होंगे। लाइव चैटिंग भी शुरू करेंगे। उनके भाषण, विचार और संदेश भी ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे। उनके चित्र और वीडियो भी अपलोड किए जाएंगे।