भोपाल, नवंबर 2012/ प्रदेश भर में रोगियों को निःशुल्क दवा वितरण योजना के शुभारंभ के लिये स्वास्थ्य विभाग की आवश्यक तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना का औपचारिक शुभारंभ 17 एवं 18 नवम्बर को प्रस्तावित है। पूर्व में योजना का शुभारंभ 7 नवम्बर को होने वाला था।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रवीर कृष्ण ने आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएँ पंकज अग्रवाल, संचालक स्वास्थ्य डॉ. संजय गोयल और डॉ. अशोक शर्मा के साथ योजना के क्रियान्वयन की तैयारियों पर चर्चा की।