भोपाल, मार्च 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुये कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अंग्रेजी प्रश्न पत्र की अनिवार्यता संभावनाओं वाले लाखों ग्रामीण युवाओं के साथ घोर अन्याय है। श्री चौहान ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है।
श्री चौहान ने दूसरे ट्वीट में कहा है कि आज हम शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों के हर घर में सातों दिन 24 घंटे विद्युत प्रदाय करने के नए युग का सूत्रपात कर रहे हैं।