भोपाल, नवंबर 2012/ हैदराबाद में हो रही 59वीं सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में राज्य बॉक्सिंग अकादमी के दो मुक्केबाज राहुल पासी तथा मनीष उइके ने सेमी-फायनल में जगह बना ली है। मनीष उइके ने 69 किलोग्राम भार वर्ग के पहले दौर में तमिलनाडु के मुक्केबाज गोलीद राजू को 10-1 से पराजित किया। दूसरे दौर में नीरज (चण्डीगढ़) को 9-8, तीसरे दौर में सुरेश (छत्तीसगढ़) को 13-6 से पराजित कर सेमी-फायनल में जगह बनाई। सेमी-फायनल में रेलवे के मुक्केबाज दिलबाग से मनीष उइके का मुकाबला होगा।
इसी प्रकार 81 किलोग्राम भार वर्ग में राहुल पासी ने अपने पहले दौर में दीपक साथी (महाराष्ट्र) के मुक्केबाज को 15-8 से पराजित किया। राहुल पासी ने दूसरे दौर में अजय (सर्विसेज) के मुक्केबाज को 19-14 से, तीसरे दौर में दिल्ली के मुक्केबाज को 12-10 से हराकर सेमी-फायनल में प्रवेश किया। राहुल पासी का सेमी-फायनल में मणिपुर के हरीन्द्र सिंह से मुकाबला होगा।