भोपाल, नवंबर 2012/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के बेरोजगारों को राज्य लोकसेवा आयोग में परीक्षा के लिए उम्र सीमा में छूट का तोहफा दिए जाने के बाद राज्य शासन ने सीधी भर्ती से की जाने वाली नियुक्तियों के लिए अधिकतम आयु-सीमा 35 वर्ष से बढ़ाकर 40 वर्ष कर दी है। अधिकतम आयु-सीमा में वृद्धि के फलस्वरूप मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2012 की राज्य सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवम्बर 2012 से बढ़ाकर 19 नवम्बर 2012 निर्धारित की गयी है। शासन ने यह आदेश शनिवार को जारी किया। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से ही यह असमंजस बना हुआ था कि इस बार की परीक्षा में यह आदेश लागू होगा या नहीं क्योंकि पीएसएसी में वर्ष 2013 में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदनों के अंतिम तिथि 4 नवंबर रखी गई थी। सरकार के आदेश जारी करने के बाद अब नई आयु सीमा वाले उम्मीदवार भी परीक्षा के फार्म भर सकेंगे।