भोपाल, जनवरी 2013/ प्रदेश में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने तथा गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति पूर्व निदान तकनीक अधिनियम का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए नई वेबसाइट शुरू की गई है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने लिंग चयन की घटना की सूचना देने के लिए वेबसाइट http://www.hamaribitiya.nic.in/ तैयार की है। इस वेबसाइट को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रवीर कृष्ण ने आज प्रारंभ किया।
इस वेबसाइट के माध्यम से किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा प्रदेश के किसी भी जिले में हो रही लिंग चयन अथवा लिंग आधारित गर्भपात की सूचना दी जा सकेगी। सूचना प्राप्त होने पर संबंधित जिले के समुचित प्राधिकारी द्वारा संबंधित क्लीनिक अथवा केन्द्र की विस्तृत जाँच कर समुचित कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक सूचनादाता को उसकी सूचना के संबंध में विशिष्ट नंबर दिया जाएगा जिससे किसी भी समय इस वेबसाइट पर जाकर उसकी सूचना पर समुचित प्राधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में पता किया जा सकेगा। यह वेबसाइट यू.एन.एफ.पी.ए के सहयोग से तैयार की गई है। वेबसाइट की शुरुआत के अवसर पर संचालक, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. संजय गोयल, यू.एन.एफ.पी.ए के राज्य कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रकाश देव, कार्यपालन अधिकारी श्री तेजराम एवं विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।