भोपाल। राज्य शासन ने इस वर्ष व्यापारियों के लिए लागू की गई वेट ऑडिट रिपोर्ट फार्म 41-ए जमा करने की समय-सीमा दो माह बढ़ा दी है। साथ ही ऐसे व्यापारी की, जो शक्कर, कपड़ा छोड़कर अन्य कर-मुक्त वस्तुओं का व्यापार करते हैं, ऐसी कर-मुक्त वस्तुओं की विक्रय राशियों को व्यापारियों की 10 करोड़ रुपये विक्रय सीमा राशि में शामिल नहीं किया जाएगा।
समस्त व्यापारी अब यह ऑडिट रिपोर्ट 31 दिसम्बर, 2012 तक संबंधित वाणिज्यिक कर कार्यालय में जमा कर सकेंगे। व्यापारियों की कठिनाइयों को देखते हुए शासन द्वारा फार्म-49 की वैधता की समय-सीमा भी 30 दिन से बढ़ाकर 60 दिन कर दी गई है।