भिंड, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिण्ड जिले के फूफ में अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ समारोह में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 25 मई, 2013 को हुए नक्सलवादी हमले में पूर्व सांसद महेन्द्र कर्मा की सुरक्षा में तैनात शहीद जवान अशोक बंगाली की पत्नी श्रीमती सुनीता को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शहीद जवान के परिजन को 15 लाख की सम्मान राशि के साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति तथा इच्छानुसार एक आवासीय भू-खण्ड प्रदान करने की घोषणा की।
श्री चौहान ने चम्बल क्षेत्र की जनता और यहाँ के जवान एवं सैनिकों के जज्बे को प्रणाम करते हुए कहा कि चम्बल क्षेत्र के हजारों लोग सैनिक के रूप में देश की सीमाओं के साथ ही अर्द्ध-सैनिक बलों के माध्यम से नक्सलवाद एवं आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं।