भोपाल, फरवरी 2013/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण के लिये ग्राम संरपच के वित्तीय अधिकार बढ़ाकर 15 लाख रुपये किये गये हैं। ग्रामीण अंचलों में सम्पन्न हो रहे विकास कार्यों में मनरेगा के कन्वर्जेंस के लिये प्रत्येक कार्य के लिये मजदूरी तथा निर्माण सामग्री के रूप में 60:40 का अनुपात रखा जाना आवश्यक नहीं है वरन पंचायत स्तर पर 60:40 के अनुपात को रखा जाना पर्याप्त है। श्री भार्गव विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक ले रहे थे।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरूणा शर्मा सहित विभागीय अधिकारियों ने मनरेगा, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, पंच-परमेश्वर योजना, मर्यादा अभियान, जल संरक्षण कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और मुख्यमंत्री आवास मिशन की प्रगति से अवगत करवाया। सामाजिक न्याय विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।