सिरोज, मार्च 2013/ सिरोंज विधानसभा क्षेत्र सड़कों के मामले में समृद्ध होता जा रहा है। यह जानकारी जनसम्पर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने लटेरी के ग्राम जावती में सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि लटेरी क्षेत्र के प्राचीन पर्यटन स्थलों का सौन्दर्यीकरण करवाया जायेगा। उन्होंने ग्राम की युवा क्रिकेट टीम को 11 हजार रूपए देने तथा हाई स्कूल की कक्षाएँ एवं नवीन भवन प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया।
श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास योजना के 12 हितग्राही को पट्टों के भू-अधिकार पत्र प्रदाय किए। ग्राम निसोबर्री में श्री शर्मा ने डामरीकृत सड़क, सीसी रोड और आँगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार एवं स्व-रोजगार के क्षेत्र में विशेष प्रयास किए गए हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली के पुख्ता प्रबंध सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। किसानों को और अधिक मुनाफा हो इसके लिए समर्थन मूल्य पर बोनस राशि बढ़ाई गई है।