भोपाल, फरवरी 2013/ मध्यप्रदेश के उद्यमियों को अपने उत्पाद विदेशों में निर्यात करने में सहयोग की दृष्टि से पाँचवां मध्यप्रदेश एक्सपोर्टेक (रिवर्स बायर-सेलर मीट) एक से तीन मार्च तक भोपाल के होटल आमेर ग्रीन में किया जा रहा है। एक मार्च को भोपाल और नर्मदापुरम् संभाग के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों का सम्मेलन होगा। इसमें लगभग एक हजार उद्यमी शिरकत करेंगे। दोनों कार्यक्रमों का शुभांरभ सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
एक्सपोर्टेक
रिवर्स बायर-सेलर मीट मध्यप्रदेश एक्सपोर्टेंक में अनेक देश के 80 से अधिक खरीदार भाग लेंगे। इसमें मध्यप्रदेश के 103 उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इनमें से 22 उद्यमी पॉवर-एनर्जी, 30 इंजीनियरिंग मशीन टूल्स, 25 एग्रो, फुड एवं हर्बल, 10 टेक्सटाइल, 10 प्लास्टिक और पैकेजिंग तथा 6 उत्पाद सर्विस सेक्टर के होंगे।
उत्पादों को देखने के बाद विदेशी खरीदार संबंधित उद्यमियों से चर्चा कर निर्यात अनुबंध करेंगे। जिन देशों के खरीदार आ रहे हैं उनमें अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, बुलगारिया, बुरकिना फासो (पश्चिम अफ्रीका) डीआर कांगो, घाना, मलेशिया, नेपाल, नाइजीरिया, रिपब्लिक ऑफ केमरून, दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तन्जानिया, यूएई, यूगांडा, नीदरलेण्ड, स्पेन, जर्मनी, थाइलेण्ड, अमेरिका, यूके, ब्राजील, मेक्सिको, इज्राइल और सेनेगल शामिल है।
विदेशी मेहमान
एक्सपोर्टेक में अनेक देश के राजदूत/ उच्चायुक्त आ रहे हैं। इनमें अफगानिस्तान, अल्जीरिया, अर्जेन्टीना, बेनिन, बोसनिया एण्ड हर्जेगोविना, ब्राजील, बरकिना फासो, कांगो, एरीट्र्रिया, गेबन, लीसोथो, नामीबिया, नाईजर, सिचेलिस, स्लोवॉकिया, दक्षिण अफ्रीका, तजकिस्तान, टोगो, ट्यूनीशिया, युगांडा और येमन शामिल है।