भोपाल, फरवरी 2013/ स्किल डेव्हलपमेंट योजना में सत्र 2012-13 में महाविद्यालयों में अध्ययनरत 20 हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। योजना 110 शासकीय महाविद्यालय में संचालित है। योजना के लिये उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 3 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
कौशल विकास से संबद्ध प्रत्येक महाविद्यालय में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। नोडल अधिकारी तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से समन्वय कर कौशल विकास कार्यक्रमों का संचालन करेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से 500 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों से 250 रुपये की काशन मनी ली जायेगी। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को यह राशि वापस कर दी जायेगी। प्रशिक्षण में असफल छात्रों की काशन मनी वापस नहीं की जायेगी। सफल विद्यार्थियों की आगामी दो वर्ष तक प्लेसमेंट के लिये काउंसलिंग की जायेगी।