यह मूल रूप से एक स्पाई थ्रिलर मूवी है, जो भारत - प

पाकिस्तान और खाड़ी के देशों में बैन 'धुरंधर', इस मसले पर है ऐतराज

Dhurandhar Movie

Dhurandhar Movie : फिल्म 'धुरंधर' की वर्ल्ड वाइड कमाई 50 करोड़ रुपये के पार चली गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। लेकिन अब फिल्म निर्माताओं के सामने एक चुनौती है। 

फिल्म को पाकिस्तान और खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। इसके चलते अब  फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई पर असर पड़ सकता है। खाड़ी देशों में भारतीय फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। इसी के चलते यह बैन फिल्म निर्माताओं के चुनौती जैसा है।

खाड़ी देशों को ऐतराज (Dhurandhar Movie)

जिस फिल्म की सराहना पूरे विश्व में की जा रही है उस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पाकिस्तान समेत खाड़ी देशों को ऐतराज है। संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन समेत कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई ने अपने देशों में फिल्म की रिलीज को रोक दिया है। ये देश फिल्म की थीम को पाकिस्तान के खिलाफ मान रहे हैं।

अक्षय खन्ना जहां रहमान डकैत की भूमिका में (Dhurandhar Movie)

फिल्म के निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) हैं। अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), संजय दत्त (Sanjay Dutt) समेत दिग्गज अभिनेता इस फिल्म में काम कर रहे हैं। अक्षय खन्ना जहां रहमान डकैत की भूमिका में हैं वहीं रणवीर सिंह एक स्पाई अधिकारी का कैरेक्टर निभा रहे हैं। आर माधवन (R. Madhavan), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) जैसे सितारों ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं। 

यह मूल रूप से एक स्पाई थ्रिलर मूवी है, जो भारत - पाकिस्तान के बीच के तनाव को दिखाती है। फिल्म में कराची के ल्यारी इलाके में होने वाले कई तरह क्राइम को भी दिखाया गया है। 

बता दें कि, भारत - पाकिस्तान पर बनी फिल्में पहले भी खाड़ी देशों में बैन होती रही हैं। इन फिल्म्स को संवेदनशील बताकर बैन कर दिया जाता है लेकिन भारतीय दर्शकों का प्यार इन फिल्म्स को सुपरहिट बना देता है।