क्या एकसाथ स्क्रीन पर नजर आएंगे तीनों खान?
Bollywood News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हर दूसरा बंदा ये वीडियो देखने के बाद बस एक सवाल कर रहा है - क्या एकसाथ स्क्रीन पर नजर आएंगे तीनों खान?
दरसअल वीडियो में तीन वैनिटी वैन नजर आ रहीं हैं। एक वैन पर जहां सलमान खान (Salman Khan) लिखा है वहीं दूसरी पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और तीसरी पर आमिर खान (Aamir Khan)। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस काफी एक्ससाइटेड हैं। एक्ससाइटमेंट का कारण यह भी है कि, तीनों खान एक साथ पर्दे पर कभी नजर नहीं आए हैं। अगर वाकई तीनों खान एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं तो सीन काफी मजेदार होने वाला है।
कयास यह भी लगाए गए कि, कहीं पान मसाले के ऐड के लिए तो तीनों शूट नहीं कर रहे लेकिन यह बिलकुल गलत है। माजरा यह है कि, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बना रहे हैं बैड्स ऑफ बॉलीवुड (Bads of Bollywood)। इस सीरीज में नजर आने वाले हैं बॉलीवुड के कई सितारे। तीनों खान भी इसमें कैमियो शूट कर रहे हैं।
क्या यह वीडियो नया हैं? जवाब है नहीं...क्योंकि सलमान बैलट ऑफ गलवान के लिए जहां लद्दाख गए हैं वहीं शाहरुख फिलहाल पोलैंड में हैं। 'किंग' की शूटिंग के लिए। इस तरह यह वीडियो नया नहीं लगता। संभवतः सीन पहले ही शूट कर लिया गया था और अब यह वीडियो सामने आया है।
बैड्स ऑफ बॉलीवुड क्या है? एक ऐसे लड़के की कहानी है जो आउटसाइडर है लेकिन बॉलीवुड में आकर अपनी जगह बना लेता है। लक्ष्य लालवानी को इसके लिए कास्ट किया गया है। बॉबी देओल, सहर बाम्बा, राघव जुयाल, मोना सिंह और मनोज पाहवा जैसे एक्टर्स इसमें दिखाई देंगे। रणवीर सिंह, कारण जोहर और रणवीर कपूर भी इस सीरीज में नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स (Netflix) बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितम्बर तक आ जाएगी।