रणवीर सिंह की 'धुरंधर' रिलीज सिर्फ हिंदी में हुई ह
साउथ में बिना डबिंग ही 'धुरंधर' का भौकाल! तेलुगू मास हीरो से ज्यादा दर्शक बटोर रही रणवीर की फिल्म
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' रिलीज सिर्फ हिंदी में हुई है. मगर साउथ में फिल्म का हिंदी वर्जन ही तगड़े धमाके कर रहा है. तेलुगू सिनेमा के मास हीरो नंदमुरी बालकृष्ण की 'अखंडा 2' के सामने 'धुरंधर' अपना दम दिखा रही है. बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई में 'धुरंधर' की ऑक्यूपेन्सी 'अखंडा 2' से बेहतर रही. 'धुरंधर' का हैंगओवर सिनेमा लवर्स के सिर ऐसा चढ़ा है कि बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नया धमाका हो रहा है. रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' का तगड़ा क्रेज देखते हुए तेलुगू फैन्स डिमांड कर रहे हैं कि इसे तेलुगू डबिंग के साथ रिलीज किया जाए. ये फैसला तो फिल्म के मेकर्स को लेना है. लेकिन अगर साउथ में बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो 'धुरंधर' बिना डबिंग ही वहां बड़ा कमाल कर रही है. रणवीर की फिल्म ने साउथ में, साउथ के ही बड़े मास हीरो की फिल्म से ज्यादा दर्शक जुटा रही है.