अंजलि भारद्वाज और अन्य याचिकाकर्ताओं ने केंद्रीय स

बंद कमरे में पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी की मीटिंग, जानिए क्या हुई बात ?

PM Modi, Amit Shah, Rahul Gandhi

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र कई कारणों से चर्चा में हैं। हालांकि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नेता विपक्ष राहुल गांधी के बीच हुई मीटिंग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ये बैठक कुछ मिनट नहीं बल्कि पूरे दो घंटे तक चली है। चर्चा का विषय केंद्रीय सूचना आयोग के खाली पदों में नियुक्ति बताया जा रहा है।   

हीरालाल सामरिया 13 सितंबर को रिटायर हुए हैं। इसी के साथ मुख्य सूचना आयुक्त और आठ सूचना आयुक्त के पद रिक्त हैं। केंद्रीय सतर्कता आयोग में भी सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति होनी बाकी है। राहुल गांधी ने लिखित में अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार दोपहर पीएमओ में यह बैठक हुई है। केंद्रीय सूचना आयोग के सदस्यों की चयन समिति में पीएम, उनके द्वारा नामित एक केंद्रीय मंत्री और नेता विपक्ष शामिल होते हैं। पीएम इस समिति के अध्यक्ष होते हैं। यही समिति केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और बाकी 10 आयुक्त के नामा की सिफारिश करती है। यदि सहमति नहीं बनती तो नेता विपक्ष लिखित में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।  

गौरतलब है कि, अंजलि भारद्वाज और अन्य याचिकाकर्ताओं ने केंद्रीय सूचना आयोग के सदस्यों की नियुक्ति नहीं किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण याचिकाकर्ताओं का पक्ष रख रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की बेंच मामले की सुनवाई कर रहा है। 

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने केंद्र की ओर से शीर्ष अदालत को बताया था कि, 10 दिसम्बर को समिति की बैठक संभव है। जिसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी थी। लेकिन सरकार को राहत न देते हुए अदालत ने सभी राज्य सूचना आयोग में खाली पदों का ब्योरा, शिकायतों की संख्या और लंबित मामलों का विवरण मांग लिया।