रचना संसार

हमने कारोबार से छुट्टी ले ली है

राकेश अचल

मिलती है, अधिकार से छुट्टी ले ली हैख़बरों ने अखबार से छुट्टी ले ली है*जाने क्यों दोहराव नहीं अच्छा लगतामैंने हर किरदार से छुट्टी ले ली है*गाल फुलाने से हासिल क्या होता हैउसने मुझसे प्यार से छुट्टी ले ली है*मेरी छुट्टी रद्द नहीं होने वालीमैंने जिम्मेदार से छुट्टी ले ली है*छुट्टी पर हैं बहुत दिनों से बेखटकेइसीलिए सरकार से छुट्टी ले ली है*छुट्टी मिलना वैसे मुश्किल काम है सरमौका था, दो-चार से छुट्टी ले ली है*लोकतंत्र की फ़िक्र करें करने वालेबाकी थी, इतवार से छुट्टी ले ली है*आप कीजिए काम, कमेरे जो ठहरेहमने कारोबार से छुट्टी ले ली है