इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) भयानक बाढ़ की चपेट में है। पंजाब प्रांत में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। NDMA के अनुसार, 26 जून से 31 अगस्त तक बाढ़ के कारण 854 लोगों की मौत हुई ​है जबकि 1,100 से अधिक घायल हुए हैं। इस तबाही के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) का बयान पाकिस्तानियों का सिर दुखा देगा। हो सकता है कि, इस बयान को पढ़कर आप भी अपना सिर पीट लें।

भारत से सटे पंजाब और सिंध प्रांत में नदियां ऊफान पर है। गांव के गांव डूब गए हैं। पाकिस्तान के आपदा प्रबंधन महकमा के हाथ-पांव फूले हुए हैं। ऐसे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक बेतुका बयान वायरल हो रहा है। वह बाढ़ पीड़ितों को ऐसा अजीबोगरीब ज्ञान दे रहे हैं, जिसे सुनकर हंसी और गुस्सा दोनों आ जाए।

दरअसल, पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के बुलेटिन का क्लिप सामने आया है, जिसमें न्यूज एंकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से बाढ़ जैसे हालात पर फोन से बात करता दिख रहा है। इसमें पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बाढ़ को 'आशीर्वाद' के रूप में देखने की बात करते सुने जा सकते हैं।

ख्वाजा आसिफ पाकिस्तानी नागरिकों से ये आग्रह करते सुने जा सकते हैं कि, लोग बाल्टी और टब में बाढ़ का पानी स्टोर कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि, जो लोग रोड को ब्लॉक कर के बैठे थे, अब वो अपने घरों में बाढ़ के पानी को टब में, बाल्टियों में, या घर में और भी जो कुछ है, उसमें स्टोर कर लें।

पंजाब प्रान्त में भारी बारिश का कारण चेनाब, रावी और सतलुज नदी का उफान पर होना बताया जा रहा है। पाकिस्तान के अलावा भारत के पंजाब राज्य में भारी बारिश के बाद भीषण बाढ़ जैसे हालात हैं।

संजय उवाच - जाति, बाहुबल के बीच विकसित बिहार के सपने!
विदेशी रिपोर्टिंग को SC ने बताया घिनौना, कैप्टन सभरवाल के पिता से कहा - बोझ नहीं उठाना चाहिए
वंदे मातरम गीत के छंदों को हटाया...देश में विभाजन के बीज बोए - कांग्रेस पर पीएम का हमला
नक्सलवाद का अंत : खत्म होने जा रहा लाल सलाम का आतंक!
रामबहादुर राय होने का अर्थ समझाती एक किताब - प्रोफेसर संजय द्विवेदी
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

सिंह

कन्या

तुला

वृश्चिक

धनु

मकर

कुम्भ

मीन